लखनऊ, सितम्बर 21 -- एलडीए ने जानकीपुरम विस्तार के लिए नगर निगम को दिए थे तीन करोड़ 300 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट चोरी हो गई, उन पर भी नगर निगम मौन है लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। जानकीपुरम विस्तार में तीन करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट आवंटित होने के बावजूद मार्ग प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। पिछले तीन वर्षों में करीब 300 स्ट्रीट लाइट चोरी हो गईं, लेकिन उनकी जगह नई लाइटें नहीं लगाई गईं। तीन करोड़ रुपए एलडीए ने नगर निगम को स्ट्रीट लाइट के लिए दिए थे अब यहां के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोग उसका हिसाब मांग रहे हैं। लोगों का सवाल, तीन करोड़ आखिर कहां गए जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति ने महापौर, नगर आयुक्त और मुख्य अभियंता मार्ग प्रकाश विभाग को लिखे पत्र में सवाल उठाया है। पूछा है कि आखिर तीन करोड़ रुपये का बजट खर्च कहां हुआ? किस सेक्...