अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या,संवाददाता। दुर्घटना से लोगों को बचाने व राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधेरे में भी आवागमन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लगवाने का कार्य,कार्य निर्माण संस्था के द्वारा करवाया गया था। लेकिन आमजनमानस को इसका लाभ जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी के चलते अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीठे गांव स्थित टोल प्लाजा से चमनगंज बाजार तक लगभग एक किलोमीटर की दूरी तक अंधेरा छाया रहता था। स्थानीय लोगों ने एनएचएआई के टोल फ्री नंबरों के माध्यम से कई बार शिकायत की लेकिन स्ट्रीट लाइट को सही कराने की जहमत किसी ने मोल नहीं ली। लोगों की समस्या को देखते हुए आपके अपने 'हिन्दुस्तान' अखबार ने 14 नवंबर को प्रकाशित अंक में इस समस्या को 'राजमार्ग पर रहता है अंधेरा,जिम्मेदार बन...