बागपत, अगस्त 18 -- मेरठ-बागपत हाइवे पर बालैनी स्टैंड पर लगी स्ट्रीट लाइटों के खराब होने से स्टैंड पर छाया रहता है अंधेरा। अंधेरा रहने से सड़क दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। स्टैंड पर अंधेरा होने से दुकानदारों में रोष व्याप्त है। मेरठ-बागपत हाइवे 334 बी का निर्माण राजश्यामा कंपनी द्वारा किया गया था।कंपनी द्वारा रिहायशी इलाकों में डिवाइडर बनाकर उसके उसपर स्ट्रीट लाइटे लगवाई गई थी।बालैनी स्टैंड पर लगी स्ट्रीट लाइटे पिछले कई महीनों से खराब पड़ी है। पिछले दिनों ग्रामीणो द्वारा शिकायत करने के बाद कर्मचारियों ने ठीक करने के लिये खंबो से लाइट उतारी थी लेकिन अभी तक भी लाइट खंबो पर नही लगाई गई है। बालैनी स्टैंड पर लाइट खराब होने से रात्री में अंधेरा छाया रहता है और अंधेरा होने से एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। दुकानदार बिन्नू, कादिर, सचिन,...