जहानाबाद, मई 9 -- स्ट्रीट लाइट खराब रहने से राहगीरों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रात में बाहर से आने में चोरी-छिनतई का डर रहता है। नगर पंचायत के गठन के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि सभी जगहों पर लाइट लेंगी। लोगों को शहर जैसे रौशनी में सड़क चकाचक दिखेगी। लेकिन अब तक कुछ वार्डों में लाइट लगाई गई है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने अन्य सभी वार्डों में लाइट लाने की आवश्यकता जाती ताकि लोगों को आने जाने में सहूलियत हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...