हरिद्वार, मई 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल ने विधायक मदन कौशिक और नगर आयुक्त को पत्र सौंपकर स्ट्रीट लाइटों की खरीद और उन्हें लगाने की जांच की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि जिन स्थानों कर पथ प्रकाश की ज्यादा आवश्यकता थी। वहां स्ट्रीट लाइटें नहीं लागकर दूसरी जगहों पर लगाई जा रही हैं। उन्होंने विधायक मदन कौशिक से इस मामले में स्थलीय निरीक्षण करवाने की मांग की। विधायक ने कहा कि नगर आयुक्त से वार्ता कर सार्वजनिक स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी। इस दौरान एसके सैनी,अभिनव चौरसिया, प्रीत कमल, सुनील मनोचा, अनिल कोरी, भूदेव शर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...