फरीदाबाद, मार्च 1 -- फरीदाबाद। खराब स्ट्रीट लाइटों की समस्या से जूझ रहे शहर वासियों के लिए राहत की खबर है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को स्मार्ट बनाने की योजना तैयार की है। योजना के तहत सभी स्ट्रीट लाइटों को स्कॉडा (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन) आधारित स्मार्ट स्ट्रीट लाइट में बदला जाएगा, जिससे उनका नियंत्रण और रखरखाव अधिक प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा। इस योजना पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बजट को एफएमडीए ने मंजूरी दे दी है। शहर में सड़कों पर 50 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। इनका रखरखाव नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण करता है। लाइटें खराब होने पर उन्हें ठीक कराने और बदलवाने की जिम्मेदारी भी संबंधित विभागों की होती है। लेकिन, पिछले कई माह से अलग-अलग इलाकों में स्ट...