गिरडीह, सितम्बर 23 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के पुराने जीटी रोड के डिवाइडर पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। संबंधित संवेदक के द्वारा स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया जा रहा है। बता दें कि एक साल पूर्व ही पुराने जीटी रोड पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी और इसमें तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण कई लाइटें कई महीनों से बंद पड़ी थी। इसे देखते हुए जिप सदस्य दुर्गेश कुमार के द्वारा प्रशासन को पत्र लिखकर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किए जाने की मांग की थी। बता दें कि रोड सौंदर्यीकरण के तहत बगोदरडीह बायपास से माहुरी बायपास तक जीटी रोड के डिवाइडर पर सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। मगर देख-रेख के अभाव में बीच-बीच में लाइटें खराब हो जाती है। दुर्गोत्सव के मौके पर लाइटों को ठीक किए जाने से श्रद्धाल...