प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज। दशहरा और दुर्गा पूजा मार्गों की स्थिति जानने के लिए महापौर गणेश केसरवानी ने शनिवार को निरीक्षण किया। पत्थरचट्टी रामलीला मैदान के मार्ग पर रामबाग फलाईओवर के अगल बगल व अन्य सड़के क्षतिग्रस्त मिलीं। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बहुत अधिक संख्या में स्ट्रीट लाइट बंद है। रामबाग चौराहे के पास जलकल विभाग ने गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। रामलीला मैदान के सामने फलाईओवर के नीचे कच्चे भाग में इंटरलॉकिंग लगवाने का अनुरोध किया गया। मुट्ठीगंज चौराहे से रामभवन, आर्यकन्या, हटिया चौराहा, छोटा चौराहा, काली बाड़ी मंदिर, मुट्ठीगंज थाने से शीशमहल को जाने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त मिलीं। इन मार्गों से दशहरा चौकियों का आवागमन होता है। यहां सीवर के ढक्कन खुले थे और स्ट्रीट लाइटें बंद बताई गईं। मेयर ने अफसरों को निर्देश दिया कि दशहरा मेल...