बागपत, सितम्बर 25 -- बागपत नगर पालिका परिषद में बुधवार को पीएम स्वनिधि योजना पुनर्गठन के तहत लोक कल्याण मेला आयोजित हुआ। इसमें स्ट्रीट फूड वेंडर्स को स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा मानकों पर प्रशिक्षण दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने वेंडर्स को हाथ धोने के सही तरीके, बर्तनों की सफाई, खाद्य पदार्थ ढककर रखने, दूषित पानी से बचाव और प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग न करने जैसी बातें बताईं। साथ ही ताजा सामग्री के उपयोग पर जोर दिया। नगर पालिका प्रशासन ने वेंडर्स से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण को अपनाकर ग्राहकों को सुरक्षित व स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...