मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- नगर पालिका परिषद के कार्यालय सभागार में लोक कल्याण मेला कार्यक्रम के तहत डूडा एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त समाधान में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें स्ट्रीट फूड वेंडर्स को फसाई खाद्य सुरक्षा मानकों के तहत प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को पीएम श्री स्वयं निधि ऋण योजना के तहत पथ विक्रेताओं को जानकारी दी गई तथा इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया हुए अधिकारियों ने कहा कि प्रक्रिया का उद्देश्य विक्रेता में खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता के साथ ही आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस मौके पर विभागीय अधिकारी व पथ विक्रेता भी मौजूद रहे। फोटो सहित

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...