नई दिल्ली, अगस्त 6 -- इंडो-चाइनीज स्ट्रीट फूड के शौकीन लोगों को इसका स्वाद चखने का बस बहाना चाहिए होता है। गर्म, मसालेदार और चटपटे नूडल्स, फ्राइड राइस, मंचूरियन, ड्रमस्टिक्स, जैसे स्ट्रीट फूड आज ज्यादातर लोगों के शाम के नाश्ते का हिस्सा होते हैं। नूडल्स के साथ मंचूरियन का स्वाद तो आपे कई बार लिया होगा लेकिन क्या आपने कभी सोया मंचूरियन को अपनी किचन में ट्राई किया है। प्रोटीन रिच सोया मंचूरियन सोया चंक्स से तैयार किया जाता है। यह रेसिपी खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए पौष्टिक भी है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाए जाते हैं मार्केट स्टाइल सोया मंचूरियन।सोया मंचूरियन बनाने के लिए सामग्री -1 कप सोया चंक्स -1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट -3 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर -2 बड़े चम्मच मैदा -1 छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर -2 क...