नोएडा, जून 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर 3 में बिजली चोरी करने का मामला सामने आया है। सेक्टर के अंदर स्ट्रीट पोल से बिजली चुराकर घरों में सप्लाई ली जा रही है, जिसके माध्यम से ई रिक्शा चार्ज किए जाते हैं, जिसका लोगों द्वारा विरोध जताया गया है। साथ ही, कार्रवाई की मांग की गई है। सेक्टर के रहने वाले सुधीर चौधरी ने बताया कि सी ब्लॉक में कई मकानों में लोग किराए पर रहते हैं, जिनके द्वारा रात के समय स्ट्रीट पोल से बिजली चोरी की जाती है। लोगों द्वारा स्ट्रीट पोल में तार लगाकर घर में सप्लाई ली जाती है, जिससे वह अपने ई रिक्शा को चार्ज करते हैं। इसको लेकर पूर्व में भी कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, अब लोगों द्वारा इसका विरोध जताया जा रहा है। साथ ही, इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर व...