उन्नाव, दिसम्बर 29 -- बांगरमऊ। नगर के वार्डो में इंटरलॉकिंग मार्ग बर्बाद कर कराए जा रहे कामों को लेकर अब सभासदों ने विरोध दर्ज कराना शुरू किया है। स्ट्रीट लाइट कार्य को लेकर सभासदों ने कड़ा विरोध जताते हुए पत्र सौंपा है। बांगरमऊ नगर के विभिन्न वार्डों के सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी को पत्र सौंपकर ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग उठाई है। पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि नगरपालिका के ठेकेदार द्वारा इंटरलॉकिंग सड़कों को उखाड़कर स्ट्रीट लाइट के पोल गाड़े जा रहे हैं, लेकिन पोल गाड़ने के बाद इंटरलॉकिंग की समुचित पैचिंग नहीं की जा रही है। इससे हाल ही में बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और नगरवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभासदों का कहना है कि सड़कें उखाड़े जाने के बाद गड्ढे छोड़ दिए जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बन...