मुरादाबाद, फरवरी 2 -- स्ट्रीट डॉग को आश्रय देने से नाराज कुछ लोगों ने नवीन नगर निवासी युवक के साथ गाली गलौज और मारपीट की। सत्रह जनवरी को हुई घटना में अब सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नवीननर मानसरोवर स्कूल के पास रहने वाले रितविक सागर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने स्ट्रीट डॉग को ठंड से बचाने के लिए अपने घर के बाहर कार्डबोर्ड रखकर उनके लिए एक अस्थाई घर बना दिया था। जिसमें कई छोटे-छोटे पिल्ले आकर सो जाते थे। रितविक के अनुसार 17 जनवरी को रात करीब साढ़े सात बजे मोहल्ले का ही विकास, उसकी मां व बहन, सनी, सोनू, सीमा आदि 4-5 अन्य लोगों के साथ उसके घर आकर आकर हंगामा करने लगे। जब रितविक बाहर निकला तो डॉग को आश्रय देने के लिए आरोपी उससे गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपम...