कोडरमा, नवम्बर 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर परिषद् झुमरी तिलैया क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक पार्क में आज स्ट्रीट डांस का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, जिला पर्यटन विभाग एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय, कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने झारखंडी आदिवासी नृत्य और पारंपरिक लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। पारंपरिक आदिवासी परिधानों में सजी बच्चियों ने सड़क किनारे आयोजित मंच पर रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर नागपुरी, संथाली, मुंडारी सहित झारखंड के लोकनृत्य और गीतों की झलक ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। पारंपरिक व जनजातीय नृत्यों की जीवंत प्रस्तुति से महाराणा प्रताप चौक क्षेत्र गुंजायमान हो उठ...