मथुरा, नवम्बर 26 -- मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माणों को लेकर चल रहे भ्रष्टाचार के स्ट्रिंग ऑपरेशन में हुए खुलासे के बाद उपाध्यक्ष द्वारा जांच कराई जा रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रमणरेती मार्ग पर भवनों के नक्शों की जांच कराई जा रही है। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। जांच टीम यह देखेगी कि किसी ने अवैध निर्माण तो नहीं किया है। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माणों की शिकायतें लगातार बढ़ रहीं हैं। अवैध निर्माणों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना और नेशनल हाइवे से जुड़े इलाकों में जहां देखो वहां बिना मानचित्र पास कराए अवैध निर्माण चल रहे हैं। बीते दिनों वायरल हुए वीडियो में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण में जेई के पास बैठा एक व्यक्ति जो अप...