मऊ, सितम्बर 3 -- मऊ। परंपरागत खेती से इतर किसानों को आधुनिक खेती की तरफ आकर्षित करने की कवायद शासन स्तर से की जा रही है, ताकि किसान समृद्ध हो सकें। इसके तहत जनपद में स्ट्राबेरी एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती पर किसानों को सरकार अनुदान देगी। इसकी खेती के लिए तीन हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्ट्राबेरी पर 80 हजार और ड्रैगन फ्रूट पर 1.62 लाख प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा। फलों का उत्पादन बढ़ाने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए सरकार किसानों को फल उत्पादन के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है। उद्यान निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा इसके लिए इकाई लागत...