गाज़ियाबाद, मई 6 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कनावनी गांव स्थित स्ट्राइकर स्पोर्ट्स विलेज के मैदान पर मंगलवार को पहले सेट स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच खेला गया। यह मैच जीएसए अकादमी और सट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट टीम के बीच में हुआ। जीएसए अकादमी को 68 रन से हराते हुए स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने मैच जीत लिया। स्ट्राइकर स्पोर्ट्स अकादमी के क्रिस शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई स्ट्राइकर स्पोर्ट्स क्रिकेट टीम ने 34.5 ओवर में 130 रन बनाए। इनमे क्रिस शर्मा ने 26 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। वहीं, जीएसए अकादमी 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, 18 ओवर में हर्षित यादव की 33 गेंदो पर 33 रन की पारी की मदद से 62 रन ही बना सकी। क्रिस शर्मा ने स्ट्राइकर स्पोर्ट्स टीम की तरफ से छह...