गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- गाजियाबाद। सेलीब्रेशन मैदान पर चल रहे पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सेमी फाइनल मैच खेला गया। टीएनएम अकादमी और स्ट्राइकर स्पोर्ट्स अकादमी के बीच मैच हुआ, जिसमें स्ट्राइकर अकादमी सात विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची। टीएनएम अकादमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 32.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए। सम्राट ने 21 और शौर्य ने 18 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम से कृष शर्मा ने चार, हार्दिक और फैजान ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए स्ट्राइकर अकादमी की टीम ने 23 ओवर में तीन विकेट खोकर 145 रन बना लिए। टीम से मान ने नाबाद 60 और यजुर तेवतिया ने नाबाद 55 रन बनाए। कृष शर्मा मैन ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...