अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महेश्वर ग्राउंड पर हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टी-11 ब्लास्ट टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच एचवीसीसी स्ट्राइकर्स व एचवीसीसी डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। जिसमें स्ट्राइकर्स ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज अंकुर आनन्द के 25 गेंदों में 61 रन, यश के 21 व नीरज कामख्या के 15 रनों की पारी से 10.2 ओवर में 143 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेयरडेविल्स की टीम के बल्लेबाज योगेश गंगा के 33 रन व अतुल के 16 रनों की पारी खेली डेयरडेविल्स की 8.3 ओवर में 101 रनों पर ऑल आउट हो गई। स्ट्राइकर्स की तरफ से सुमित सकरनी, शोहित व मोहित आरटीओ ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। स्ट्राइकर्स ने यह मैच 42 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश...