मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला स्कूल में बने स्ट्रांग रूम से किसी केन्द्र की दूरी तीन किमी तो किसी की 20 किमी। सोमवार से शुरू हो रही परीक्षा में स्ट्रांग रूम से 20 किमी की दूरी पर स्थित केन्द्र पर समय से प्रश्नपत्र पहुंचाना चुनौती होगी। जिले में परीक्षा के लिए 83 केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र के अलावा कांटी, मनियारी, बोचहां, कुढ़नी, मुशहरी में भी केन्द्र बने हैं। अधिकतम 20 किमी दूरी पर स्थित केन्द्र पर सुबह नौ बजे तक प्रश्नपत्र पहुंचाना है। वहीं, प्रश्नपत्र निकालने का समय सुबह आठ बजे का है। बोर्ड का निर्देश है कि पहली पाली में आठ बजे से पहले और दूसरी पाली में 11.30 से पहले प्रश्नपत्र की निकासी नहीं होगी। पहली पाली में 8 से 8.45 के बीच प्रश्नपत्र निकालना है। 8.45 में जिस केन्द्र के लिए ...