पटना, नवम्बर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में रखी गई सभी ईवीएम और वीवी पैट सुरक्षित है। एक दिन पूर्व सभी संबंधित 18 जिलों में चुनाव आयोग के निर्देश पर अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम के निरीक्षण और जांच के बाद रिपोर्ट बिहार के सीईओ विनोद सिंह गुंजियाल को सौंप दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले चरण के मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जांच पूरी हो गयी है। बिहार के सीईओ कार्यालय स्तर से भेजे गए अधिकारियों ने सभी जिलों के स्ट्रांग रूम का स्थल निरीक्षण किया। वहां आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजामों के तय मानक के आधार पर स्ट्रांग रूम के सुरक्षा की जांच करनी थी। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल निर्धा...