जमशेदपुर, नवम्बर 12 -- जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन 2025 के अंतर्गत सभी मतदान दलों की सुरक्षित वापसी के उपरांत स्ट्रांग रूम को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार विधिवत रूप से सील कर दिया गया है। सीलिंग की प्रक्रिया सामान्य प्रेक्षक श्रीमती राखी विस्वास, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, आरओ सुनील चन्द्र, प्रत्याशी और प्रतिनिधि की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। स्ट्रांग रूम परिसर में 24x7 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। साथ ही स्ट्रांग रूम क्षेत्र में राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंटों हेतु निगरानी कक्ष भी बनाए गए हैं, जहाँ से वे सुरक्षा एवं निगरानी प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...