समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम के ठीक बाहर बेवकास्टिंग के दौरान एनआईसी अधिकारी व बीएसएनएल अधिकारियों द्वारा जांच करने और टेक्निक फॉल्ट दूर करने करने लिये शनिवार को कार्य किये जा रहे थे। इसकी सारी फूटेज बेवकास्टिंग के माध्यम से कॉलेज के बाहर अभिकर्त्ता कक्ष में ड्प्लिले पर हो रही थी। इस दौरान किसी अभिकर्त्ता ने इसकी मोबाईल से रिकार्डिंग कर मोहिउद्दीननगर विधानसभा स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी का आरोप लगा सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया। इसके बाद इस वीडियो को राजद के आफिसियल फेसबुक और एक्स अकाउंट पर भी शेयर कर दिया गया। गड़बड़ी की अफवाह पर आनन-फानन में मोहिउद्दीननगर से राजद प्रत्याशी एज्या यादव भी समस्तीपुर कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंच गयी। हालांकि वहां पहुंचने पर उन्हें संतुष्टि हुई की यहां कोई गड़ब...