जहानाबाद, नवम्बर 13 -- संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश अरवल, निज प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के द्वारा फतेहपुर संडा महाविद्यालय परिसर, जहां मतगणना केन्द्र सह स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है, का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना दिवस से पूर्व की सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रूम, नियंत्रण कक्ष, मीडिया सेंटर, सुरक्षा चौकियों तथा वाहनों के प्रवेश एवं निकास मार्गों का भौतिक परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित मानकों के अनुरूप और समय पर ...