जहानाबाद, नवम्बर 10 -- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को दिए कई आवश्यक निर्देश अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के द्वारा काउंटिंग सेंटर सह स्ट्रांग रूम फतेहपुर संडा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरा स्थापना, वैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था ससमय तत्पर रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि काउंटिंग स्थल पर सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप ...