जहानाबाद, नवम्बर 12 -- सीसीटीवी से भी हो रही वज्रगृह की चाक-चौबंद सुरक्षा, 24 घंटे तैनात है अर्द्धसैनिक बल के जवान 14 नवम्बर निर्धारित है मतगणना की तिथि अरवल, प्रतिनिधि। मतगणना कार्य की तैयारी एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा फतेहपुर संडा महाविद्यालय स्थित मतगणना केन्द्र सह स्ट्रांग रूम का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंध, निगरानी प्रणाली, पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी मॉनिटरिंग एवं मतगणना कक्ष की व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा वहां 24 घंटे की सतत निगरानी एवं राउंड-द-क्लॉक ...