समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- स्ट्रांग रूम की वेबकास्टिंग रुकने पर दलों ने जतायी आपत्ति समस्तीपुर, नप्रि। समस्तीपुर कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों का बाहरी ड्प्लिले अचानक बंद हो जाने पर विभन्नि राजनीतिक दलों ने आपत्ति दर्ज कराई। उनका कहना था कि ड्प्लिले बंद होने से ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचह्नि खड़ा होता है और पारदर्शिता प्रभावित होती है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि स्ट्रांग रूम के सभी कैमरे पूरी तरह से रिकॉर्डिंग मोड में सक्रिय थे। कंट्रोल रूम में इन कैमरों का लाइव ड्प्लिले लगातार चलता रहा। केवल कॉलेज परिसर के बाहर अभिकर्त्ताओं को देखने के लिये जो ड्प्लिले लगाया गया था वह ड्प्लिले बोर्ड तकनीकी कारणों से कुछ मिनटो के लिये बंद हो गया था। ड्प्लिले कैसे बंद हुई इसकी जांच की ज...