मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतगणना स्थल स्थित स्ट्रांग रूम की पहरेदारी में जिला कांग्रेस कमेटी के चार कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। वे दिन-रात निगरानी करते हैं। हाल ही में हाजीपुर से स्ट्रांग रूम से जुड़े आरोपों के बाद खासकर विपक्षी खेमा पूरी सतर्कता बरत रहा है। पार्टी व प्रत्याशी के स्तर से भी लगातार संबंधित इलाके का निरीक्षण किया जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के मुताबिक स्ट्रांग रूम की निगरानी में लगे कार्यकर्ताओं को निर्वाचन आयोग से पास दिया गया है। जिले की मुजफ्फरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी और सकरा से उमेश राम मैदान में हैं। दूसरी ओर, स्ट्रांग रूम के बाहरी परिसर में भी पार्टी का कैंप बनाने की तैयारी है। बुधवार को तंबू लगाया जाएगा। मतगणना से एक दिन पहले गुरुवार यानी 13 नवंबर...