रिषिकेष, जुलाई 30 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना स्थल तक 'तीसरी आंख' यानी सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता ने कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर, गलियारों और मतगणना कक्षों में कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। मतगणना वाले दिन किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दौरान पुलिस, पीएसी और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। इसके साथ किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर स्तर पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...