पौड़ी, जुलाई 4 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने को लेकर एसडीएम दीपक रामचंद्र शेट ने कोट ब्लाक पहुंचकर पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया का भी मौके पर निरीक्षण किया और निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारियों के प्रति सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए। कहा कि चुनाव की पारदर्शिता बनाए रखने के लिये सभी स्तरों पर समन्वय और सतर्कता बेहद जरूरी है। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट का भी दौरा करते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमित बिजल्वाण आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...