नई दिल्ली, जुलाई 19 -- टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंजुम फकीह जल्द ही जी5 के रियलिटी शो गोरियां चली गांव में नजर आएंगी। इस रियलिटी शो को रणविजय सिंह होस्ट करेंगे। शो के प्रीमियर होने से पहले अंजुम ने इस शो के बारे में और अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि उनके उन दिनों में रणविजय सिंह ने उन्हें घर में रहने की जगह दी और रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने उन्हें खाना खिलाया। रणविजय ने की अंजुम की मदद जूम से खास बातचीत में अंजुम से रणविजय सिंह के बारे में सवाल हुआ। रणविजय के बारे में बात करते हुए अंजुम ने कहा, "रणविजय भाई की मैं बहुत इज्जत करती हूं, मैं उनकी बहुत बड़ी फैन रह चुकी हूं। उन्होंने मेरे स्ट्रगलिंग दिनों में मेरी मदद की थी। मेरे पास घर नहीं था और मेरी एक दोस्त ने रणविजय भाई से बात की। वो मुझे जानते भी नहीं थे ...