कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- स्टोर पर की नारेबाजी, नौ दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। जिले वित्त पूर्ण योजना एवं सामान्य योजना के निजी नलकूप उपभोक्ताओं को स्टोर के जिम्मेदारों द्वारा आवश्यक सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है। इससे इसे लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष ने किसानों के साथ बैठक किया। बैठक के बाद स्टोर पहुंचकर विभागीय जिम्मेदारों के विरुद्ध नारेबाजी कर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। स्टोर से निजी नलकूप उपभोक्ताओं को क्लैंप और ट्रांसफार्मर समय से उपलब्ध न होने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। किसानों ने आरोप लगाया कि स्टोर के जिम्मेदारों द्वारा महीनों से लगातार उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं। कई किसानों का अन्य सामान मिल चुका है लेकिन नलकूप संचालन के लिए जरूरी क्लैंप और ट्रांसफार्मर आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया। किसानों ने...