नोएडा, सितम्बर 30 -- दादरी, संवाददाता। कस्बे के मेडिकल स्टोर संचालक पर चाकू से हमला करने वाले बाइक सवार बदमाशों से मंगलवार की रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और बिना नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि दादरी कोतवाली पुलिस की टीम मंगलवार की देर शाम शाहपुर के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उनकी पहचान राजकुमार और साजिद निवासी दादरी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में ब...