नई दिल्ली, जुलाई 30 -- Avenue Supermarts share: डी-मार्ट ब्रांड की पैरेंट कंपनी- एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को करीब 7 पर्सेंट की बड़ी बढ़ोतरी देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर एक दिन पहले की क्लोजिंग 4000 रुपये के मुकाबले 4287.95 रुपये तक पहुंच गई। इस लिहाज से शेयर करीब 288 रुपये बढ़ गया। हालांकि, शेयर अपने 52 वीक हाई 5,484 रुपये से बहुत नीचे है। बता दें कि शेयर ने 52 वीक हाई को सितंबर 2024 में टच किया था। शेयर के 52 हफ्ते का लो 3,337.10 रुपये है। यह भाव मार्च 2025 में था। बहरहाल, शेयर बुधवार को 7 पर्सेंट क्यों उछला, आइए इसके कारण को जान लेते हैं।क्या है वजह दरअसल, कंपनी के प्रबंधन ने अपनी चल रही विश्लेषक बैठक के दौरान स्टोर विस्तार के संबंध में कुछ टिप्पणियां कीं। प्रबंधन ने इस बात पर जोर दिया कि वह आगे चलकर अपने स...