काशीपुर, जून 6 -- काशीपुर संवाददाता। बाइक की टक्कर से गामा फैक्ट्री के स्टोर मैनेजर की मौत के मामले में पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र के प्रकाश हार्मनी निवासी रिंकू देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके पति पुनीत रंजन शरण गुप्ता गामा फैक्ट्री में स्टोर मैनेजर के पद पर तैनात थे। 9 मई की शाम वह पैदल टहल रहे। इस दौरान मंडल मेडिकल स्टोर के पास एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गए। इस बीच बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। घायल पति को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि मामले में अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...