देवघर, अक्टूबर 7 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी केजीबी की 10वीं की छात्रा पूजा कुमारी ने राज्य स्तर पर आयोजित स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर पालोजोरी सहित देवघर जिला का मान बढ़ाया है। सोमवार को रांची में प्रतियोगिता हुई। पूजा ने जिला स्तर पर 26 सितंबर को आयोजित स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में जिला टॉपर बन रांची में प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां अपनी प्रतिभा से देवघर जिला को पहला स्थान दिलाते हुए जिला सहित केजीबी पालोजोरी का मान बढ़ाया। पूजा ने स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में महिला के वस्त्र कर या दौपदी के चीर हरण से संबंधित विषय पर काफी मार्मिक ढंग से स्टोरी बयां की। शब्दों के उतार-चढ़ाव व तमाम प्रसंगों की जिस तरीके से डिलीवरी की उसकी सानी जूरी सदस्य ने मान पूजा कुमारी को राज्यस्तर पर पहला स्थान के खिताब से नवाजा। पूजा ने ...