हापुड़, अगस्त 3 -- रेलवे रोड स्थित बैम्बू ग्रोव स्कूल में शनिवार को स्टोरी कॉम्पटीशन का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा दो के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरूआत स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप सुंदर नारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गई। विद्यार्थियों ने अद्भुत नृत्य का अनोखा प्रदर्शन किया। बच्चों ने स्कूल की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर डॉ राधा सिंह त्यागी द्वारा सिखाये गए गाने को गाया। आशीष सिंह त्यागी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों की मौखिक अभिव्यक्ति बढ़ती है। कहानी प्रतियोगिता में अभिभावकों ने उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या मंजू त्यागी ने अपनी सहयोगी टीम के साथ निर्णायक मंडल का कार्यभार संभाला। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...