रामपुर, सितम्बर 7 -- स्वार। तहसील क्षेत्र के गांव जालफनगला स्थित एल एल पी स्टोन क्रेशर स्वामी धीरेन्द्र राठी ने थाना स्वार में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मार्च 2025 से मैसर्स बिटठल कर्गो मुवर्स एल एल पी स्टोन क्रेशर संचालित कर रहा है। उससे थाना टांडा के दढ़ियाल निवासी मोबीन जहां, इश्तेकार उर्फ इफ्तेखार हुसैन, नदीम व आलिम सहित अन्य कई लोग रंगदारी मांग रहे थे। विरोध करने व पैसा देने से मना करने पर 04 सितंबर की रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर प्रार्थी के भाई भूपेन्द्र सिंह को आरोपी इश्तेकार उर्फ इफ्तेखार व अन्य ने फायरिंग कर घायल किया और फिर थार गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। भूपेन्द्र को गंभीर अवस्था मे काशीपुर के अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी प्रार्थी के पास है। वही दूसरी ओर दढियाल निवासी मोबिन जहां ने ...