बिजनौर, मई 19 -- नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर जाफराबाद के निकट स्टोन क्रेशरों व नदियों में अवैध खनन को रोकने के उद्देश्य से डीएम व एसपी के निर्देशन में टीम ने छापे मारी की। जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। रविवार को नजीबाबाद में अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, एडीएम अरविन्द कुमार, खनन अधिकारी, नजीबाबाद एसडीएम, तहसीलदार व सीओ ने निरीक्षण किया। बताया गया कि महादेव स्टोन क्रेशर, शंभू स्टोन क्रेशर, खनन क्षेत्र वीरूवाला आदि में पहुंच कर मौका मुआयना किया गया है। बताते चलें कि पूर्व में वीरूवाला में खनन के पट्टे को निरस्त करने की कार्रवाई करने की बात जिला अधिकारी ने कही थी और मौके पर खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। स्टोन क्रेशरों पर मालन नदी के निकट होने के कारण रात्रि में चोरी से खनन किये जाने की भी शिका...