रामपुर, अक्टूबर 6 -- मसवासी चौकी क्षेत्र के गांव कुंदनपुर में एक मजदूर की रेत की ढांग में दबकर मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरवाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मसवासी क्षेत्र के कुंदनगर गांव स्थित गुरदास स्टोन क्रशर पर सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे पटे से गिरे मजदूर की रेत की ढांग में दबकर मौत हो गई। मृतक गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा फतेहगंज निवासी मनीष चंद्रा पुत्र बाबूराम चंद्रा (19) है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर बिना पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...