काशीपुर, नवम्बर 19 -- काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने एक स्टोन क्रशर के अंदर से अवैध खनन में प्रयोग हो रही एक एक्सकेवेटर मशीन (पोकलेन) को सीज कर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर परग्राम ढकिया नंबर 1 स्थित काशीपुर स्टोन क्रशर पर छापा मारा। आरोप है कि पोकलेन का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था, जिससे जमीन में गहरा गड्ढा बन चुका था। पुलिस ने तुरंत पोकलेन मशीन को सीज कर अपने कब्जे में ले लिया और खनन कार्य कर रहे ऑपरेटर दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध खनन के विषय में संबंधित विभाग को अलग से रिपोर्ट भेजी जाएगी। टीम में कां. जगदीश पपनै, दर्शन सिंह, किशोर फर्त्याल रहे।

हिंदी हि...