रामपुर, अक्टूबर 7 -- मसवासी, संवाददाता। स्टोन क्रशर पर कार्य करने के दौरान पटे से गिरे मजदूर की रेत की ढांग में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के कानूनी कार्रवाई से इंकार करने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए पंचनामा भरकर शव सौंप दिया है। चौकी क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा फतेहगंज निवासी बाबूराम चंद्रा का बेटा मनीष चंद्रा (19) कुंदनपुर स्थित गुरदास स्टोन क्रशर पर मजदूरी करता था। बताया गया है कि काम करने के दौरान मनीष पटे से नीचे गिर पड़ा और रेत की ढांग में दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्वार कोतवाल प्रदीप कुमार मलिक, चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला मय टीम के मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने रोते-...