काशीपुर, मई 18 -- - पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस काशीपुर संवाददाता। एक व्यक्ति ने चार लोगों पर कार रोककर उसके व उसके साथियों पर धक्का मुक्की करने और विरोध करने पर तमंचे से हवाई फायर व कार में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़का नं. 1 निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 15 मई की रात करीब 11 बजे वह अपने साथी इंदर सिंह पुत्र शंकर लाल व अन्य दोस्त के साथ कार में सवार होकर किसी काम से ओम स्टोन क्रशर जा रहे थे। जब वह गांधीनगर पिकेट के पास पहुंचे, तो वहां गांधीनगर निवासी इंदरप्रीत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, बंश पुत्र हरजीत सिंह, हरजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र कुलदीप सिंह कुका और उनका एक साथी लाठी डंडे लेकर बीच ...