हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- लालकुआं, संवाददाता। देवरामपुर से बबुर गुमटी व शिव मंदिर से हिरण बाबा मंदिर मार्ग तक चल रहे स्टोन क्रशरों के ओवरलोड वाहनों से सड़कें जर्जर हो गई हैं और धूल के गुबार से आम जनता और विद्यार्थियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय छात्रों का कहना है कि स्कूल जाते समय उन्हें मुंह ढककर निकलना पड़ता है। इससे नाराज लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के छात्र पदाधिकारियों के नेतृत्व में छात्रों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि उक्त मार्गों में दर्जनों आंगनबाड़ियां, प्राथमिक पाठशाला, राजकीय इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज हैं, जिस कारण किसी बड़ी घटना के होने से इंकार नहीं किया जा सकता। छात्र संघ कोषाध्यक्ष कमल चंद्र पांडे ने चेतावनी दी कि यदि ...