चित्रकूट, जनवरी 14 -- चित्रकूट। संवाददाता डीएम पुलकित गर्ग ने तहसील स्तरीय गठित टास्क फोर्स से स्टोन क्रशरों की जांच कर रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने टीम को निर्देशित किया कि कर्वी तहसील क्षेत्र में स्थापित स्टोन क्रशरों की बिंदुवार जांच की जाए। जिसमें बिना उपखनिज भंडारण लाइसेंस के कोई भी स्टोन क्रशर संचालित न होने पाए। इसके साथ ही अवैध खनन व परिवहन में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश डीएम ने टास्क फोर्स को दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...