नई दिल्ली, जून 28 -- शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हार के साथ किया है। इंग्लैंड ने लीड्स में भारत को पांच विकेट से मात दी। भारत पांचवें दिन 371 रनों को डिफेंड नहीं कर पाया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले गिल का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को गिल के साथ तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगेगा। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने 25 वर्षीय गिल को रिएक्टिव कप्तान करार दिया। लॉयड ने स्टिक टू क्रिकेट शो पर बोलते हुए गिल की टैक्टिकल समझ और मैदान पर उनकी स्पष्टता लो लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, ''गिल के बहुत कम अनुभव वाले कप्तान हैं। वह इससे कैसे वापसी करेंगे? उनके पास रविंद्र जडेजा और करु...