नई दिल्ली, जुलाई 27 -- भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में दमदार शतक लगाया। स्टार बल्लेबाज गिल सीरीज में चार शतक लगा चुके हैं। हालांकि मैनचेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान शुभमन गिल को बेन स्टोक्स की एक गेंद लगी, जिससे वह काफी दर्द में दिखे और कुछ देर मैच रुका रहा। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर स्टोक्स की गेंद गिल के ग्लव्स पर लगती हुए उनके हेलमेट पर जाकर लगी, जिससे स्टेडियम में मौजूद फैंस सहम गए। भारतीय टीम की दूसरी पारी के 73वें ओवर के दौरान भारतीय खेमें में टेंशन बढ़ गई। स्टोक्स की गेंद गिल को चकमा देते हुए उनकी अंगुलियों और हेलमेट से टकरा गई। गिल इसके बाद काफी दर्द में दिखे और फिजियो ने मैदान पर उनकी अंगुली का उपचार किया। स्टोक्स का इस तरह से गेंदबाजी करना उल्लेखनीय था क्योंकि कंधे की चोट और...