अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़। आगरा में चार अक्टूबर से लगने वाली दस दिवसीय ओडीओपी प्रदर्शनी के लिए जिला उद्योग केंद्र ने उद्यमियों से आवेदन मांगे हैं। कल्चर एंड कन्वेंशन सेंटर ताज ईस्ट गेट पर लगने वाली प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने की जगह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। ओडीओपी संबंधित स्टॉल लगाने को आईटीआई रोड जिला उद्योग केंद्र में अधिक जानकारी ली जा सकती है। पानी के अवैध कनेक्शन कराएं वैध अलीगढ़। नगर निगम जलकल विभाग पानी के अवैध कनेक्शन को वैध करने का अभियान चला रहा है। जिन भवन स्वामियों के कनेक्शन अभी तक नगर निगम के दस्तावेजों में पंजीकृत नहीं है, वह पंजीकृत करा सकते हैं। 90 वार्डों में दिसंबर तक अभियान चलेगा। नगर निगम सेवाभवन जलकल विभाग के तीसरे फ्लोर या फिर जोनल कार्यालयों पर इसकी अधिक जानकारी ली जा सकती है। दुर्गाबाड़ी व मैरिस रोड से संभल कर ...