रुद्रपुर, जून 7 -- खटीमा। विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के तहत विकासखंड के खेतलसंडा खाम न्याय पंचायत के ग्राम मुंडेली में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी-अपनी उपलब्धियां संबंधी स्टॉल लगाकर जानकारियां दी। शिविर में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि संबंधी आधुनिक जैविक तथा प्राकृतिक कृषि संबंधी जानकारियां दी। 29 मई से 6 जून तक विकासखंड के विभिन्न 20 ग्रामों में शिविर आयोजित किए गए। ग्रामों मुड़ेली में आयोजित अंतिम शिविर में कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नत कृषि संबंधित जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने किसानों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देकर उनका समाधान किया। समन्वयक विकासखंड प्रभारी कुंदन सिंह मनोला ने शिविर में उपस्थित किसानों से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताए गए तरीके से...